गज्जू का घर बचाने महिला ब्रिगेड सक्रिय, कर्मियों को मिली धमकी - जिला प्रशासन  ने निगम कर्मियों को अकेला छोड़ा

Womens brigade active to save Gajjus house, personnel received threats - Corporation personnel left alone
गज्जू का घर बचाने महिला ब्रिगेड सक्रिय, कर्मियों को मिली धमकी - जिला प्रशासन  ने निगम कर्मियों को अकेला छोड़ा
गज्जू का घर बचाने महिला ब्रिगेड सक्रिय, कर्मियों को मिली धमकी - जिला प्रशासन  ने निगम कर्मियों को अकेला छोड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । फड़बाज गज्जू सोनकर के मकान के अवैध हिस्से को तोडऩे की कार्रवाई तो जिला प्रशासन ने शुरू कराई थी और पहले से तीसरे दिन तक प्रशासनिक अधिकारियों का मेला लगा रहा। इस दौरान पुलिस बल भी भारी संख्या में मौजूद रहा लेकिन अब कार्रवाई जब पाँचवें दिन तक पहुँच गई है तब निगम कर्मियों को अकेले छोड़ दिया गया है। ऐसी हालत में गज्जू की समर्थक महिला ब्रिगेड सक्रिय हो गई है और जेसीबी के चालू होते ही दर्जनों महिलाएँ सामने आ जाती हैं और ड्राइवर को जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है। कांग्रेस नेता और जुए का अड्डा चलाने वाले गजेन्द्र सोनकर उर्फ गज्जू के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई का गुरुवार को पाँचवाँ दिन था। इस दिन जैसे ही निगम कर्मी जेसीबी लेकर पहुँचे उन्हें महिलाओं ने घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर निगम कर्मी खामोश रहे और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुँचा। इसके बाद फिर से जेसीबी चालू की गई और कुछ देर अवैध हिस्सा तोड़ा गया लेकिन फिर से महिलाओं ने जेसीबी को घेर लिया। पूरे दिन यही होता रहा जिससे शाम को परेशान होकर निगम कर्मी अधूरी कार्रवाई के बाद लौट गए। 
केवल 3 घंटे का काम बचा
 निगम अधिकारियों का कहना है कि अवैध हिस्से को केवल 3 घंटे में तोड़ दिया जाएगा लेकिन महिलाएँ कार्य नहीं करने दे रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम और पुलिस बल मौके पर खड़े रहें तो आसानी से यह काम किया जा सकता है लेकिन प्रशासन मदद नहीं कर रहा है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि यदि ऐसी ही लापरवाही होती रही तो यहाँ कोई हादसा हो सकता है।

Created On :   27 Nov 2020 8:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story