- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- चिन्हित स्थान पर ही काम करें सेवा...
चिन्हित स्थान पर ही काम करें सेवा प्रदाता
By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2020 11:18 AM IST
चिन्हित स्थान पर ही काम करें सेवा प्रदाता
डिजिटल डेस्क, कटनी। जिला पंजीयक नवमीदास चौकीकर ने सभी सेवा प्रदाताओं को आगाह किया है कि वे अनुज्ञप्ति प्राप्त करते समय आवेदन में अंकित किरायेनामे अथवा निर्धारित स्थान से हटकर अनाधिकृत रुप से अन्य स्थानों में सेवा प्रदाता गतिविधियों का कार्य संचालित नहीं करें। कचहरी प्रांगण में स्थित अधिवक्ताओं के लिये आरक्षित शेड में अनाधिकृत रुप से काबिज होकर सर्विस प्रोवाईडर्स द्वारा कार्य किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जिला पंजीयक ने नियत स्थान पर ही सेवायें संचालित करने के निर्देश सर्विस प्रोवाईडर्स को दिये हैं। अन्यथा सेवा प्रदाताओं को प्रदाय की गई सर्विस प्रोवाईडर की अनुज्ञप्ति निरस्त करने की चेतावनी भी दी गई है।
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST
Next Story