3 साल में नहीं कर पाए विद्युतीकरण का कार्य, ठेका कंपनी की लापरवाही 

Work of electrification NOT done in 3 years, negligence of contract company
3 साल में नहीं कर पाए विद्युतीकरण का कार्य, ठेका कंपनी की लापरवाही 
3 साल में नहीं कर पाए विद्युतीकरण का कार्य, ठेका कंपनी की लापरवाही 

डिजिटल डेस्क, मंडला। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के 12 वें प्लान का कार्य अधूरा पड़ा है। ठेका कंपनी तीन साल में मजरे-टोलों को रोशन नहीं कर पाई है और जिले में चयनित 365 मजरे-टोलों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हुआ है। ठेका कंपनी केबलिंग और कनेक्शन देने का कार्य भी नहीं कर पा रही है, जिससे वनांचल के ग्रामीणों अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। 

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के 12 वें प्लान में 1139 मजरे-टोलों को चिन्हित किया गया था। जिसमें 860 मजरे-टोलों को रोशन करने के लिए 2014 में वोल्टास लिमिटेड को ठेका दिया गया। करीब 53 करोड़ की लागत से 2 साल की मोहलत में मजरे-टोलों के हर घर तक बिजली पहुंचानी थी। लेकिन ठेका कंपनी के द्वारा विद्युतीकरण के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। टाईम लिमिट समाप्त होने के बाद भी ठेका कंपनी मजरे-टोलों में बिजली नहीं पहुंचा पाई है। 

ठेका कंपनी फिलहाल घुघरी, बिछिया, मवई के करीब 30 मजरे-टोलों में कार्य कर रही है। 860 में अभी तक 495 मजरों टोलों में काम हुआ है। करीब 395 मजरे टोला बिजली को तरस रहे है। विद्युतीकरण के कार्य में ठेका कंपनी द्वारा मनमानी की जा रही है। वनांचल के गांव में पोल डाल दिए गए है। लेकिन लगाये नहीं जा रहे है। जहां पोल गए लग है  वहां अब तिरछे होने लगे है लेकिन केबलिंग नहीं हो पाई है। ठेका कंपनी की लापरवाही का खामियाजा वनांचल में बसे ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। वनांचल के रहवासियों को जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है और अंधेरे के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। गांव का विकास अधर में है। 

इनका हुआ काम

ठेका कंपनी वोल्टास का कार्य धीमी गति से हो रहा है। यहां 682 किलोमीटर में हाईटेंशन लाईन बिछाई जानी थी। जिसमें 370 किलोमीटर में तार बिछाए गए है। 648 किलोमीटर में लोटेंशन लाईन लगनी थी। जिसमें 602 किलोमीटर लगाई गई है। 602 ट्रांसफार्मर लगाए जाने है। जिसमें अभी तक 495 ट्रांसफार्मर लगाए गए है। बीपीएल कनेक्शन को भी आधे दिए गए है। यहां 21 हजार कनेक्शन देने थे, जिसमें 14 हजार 500 कनेक्शन दिए गए है। ठेका कंपनी की कार्य की गति इतनी धीमी है कि एक साल का समय और लग सकता है। 

सीएम हेल्पलाइन में आधा सैकड़ा शिकायतें

विद्युतीकरण के अधूरे कार्य को लेकर ग्रामीणों में खासा गुस्सा है। अब कार्य पूरा नहीं  होने पर ग्रामीण प्रशासन और शासन को शिकायत दर्ज करा रहे है। बिछिया, घुघरी और मवई से आधा सैकड़ा शिकायतें आ चुकी है। जिससे विभाग के अधिकारियों में भी हड़कंप है। शिकायतों का निराकरण विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है। यहां ठेका कंपनी के काम में लेटलतीफी के बाद भी ठेका निरस्त करने की कार्रवाई विभाग ने नहीं की है। 

सरपंच ने कलेक्टर को शिकायत

मोहगांव के मलवाथर सरपंच ने कलेक्टर को शिकायत की  है। जिसमें बताया गया है कि बांधटोला, किदरीटोला, अमझर, सहर्दी, छिरवईटोला में  2016 में पोल खड़े किए गए हैं। लेकिन लाईन लाइन नहीं लगाई गई है। कनेक्शन भी ग्रामीणों को नहीं मिले है। सरपंच राधेलाल मरावी ने बताया है कि दर्जनों शिकायताेें के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

Created On :   23 Aug 2017 11:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story