कोविड चेन तोडऩे की दिशा में कार्य करें - जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक होम आइसोलेशन जरूरी

Work towards breaking the covid chain - until the report comes, home isolation is necessary
कोविड चेन तोडऩे की दिशा में कार्य करें - जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक होम आइसोलेशन जरूरी
कोविड चेन तोडऩे की दिशा में कार्य करें - जब तक रिपोर्ट नहीं आती, तब तक होम आइसोलेशन जरूरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए हम सभी को मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। यदि कोई मरीज टेस्ट कराने आता है तो उसे तब तक होम आइसोलेशन में रखा जाए, जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं मिल जाती। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि टेस्ट कराने के बाद व्यक्ति इधर-उधर घूमता है और वह पॉजिटिव होता है, तो वह कई अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। इसीलिए कोविड चेन तोडऩा बेहद जरूरी है। ये निर्देश सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने प्रशासनिक  अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से संवाद स्थापित करते रहें।  कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि जिले की समस्त शासकीय तथा अशासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा आईसीयू बिस्तरों की संख्या पर्याप्त है और  कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। उन्होंने बैठक में होम आइसोलेशन, टीकाकरण के बारे में  जानकारी देकर कहा कि शहर को 16 जोनों में डिवाइड कर दिया गया है। 


 

Created On :   14 April 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story