दो सैकड़ा अधिकारी-कर्मचारियों की योग्यता के हिसाब से लिया जाएगा काम

Work will be done according to the qualification of two hundred officer-employees
दो सैकड़ा अधिकारी-कर्मचारियों की योग्यता के हिसाब से लिया जाएगा काम
दो सैकड़ा अधिकारी-कर्मचारियों की योग्यता के हिसाब से लिया जाएगा काम

पीएमसी से जनरेशन कंपनी में शामिल होने वाले विभाग की कवायद तेज 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पॉवर मैनेजमेंट कंपनी से जनरेशन कंपनी में शामिल होने वाले विभागों की कवायद तेज होने के साथ ही अब यह तय किया जाने लगा है कि किस अधिकारी-कर्मचारी से क्या काम लिया जा सकता है। पिछले सप्ताह ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने जबलपुर में बिजली अधिकारियों की बैठक के दौरान इस बात के संकेत तो दे ही दिए हैं कि पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के अधीन काम कर रहे सिविल, इलेक्ट्रिक और अस्पताल का संचालन जनरेशन कंपनी को सौंपा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो करीब दो सैकड़ा अधिकारी-कर्मचारी जनरेशन कंपनी में शामिल होंगे, जिनसे उनकी योग्यता के हिसाब से काम लिया जाएगा। ऊर्जा विभाग से अब केवल हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।  सूत्रों की मानें तो जनरेशन कंपनी के पास भारी-भरकम अमला होने के कारण इन विभागों के संचालन में इन्हें किसी प्रकार की दिक्कत भी महसूस नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि जनरेशन कंपनी के अधिकारी भी इन विभागों का संचालन करने इच्छुक हैं। कुछ अधिकारियों ने तो बैठक के दौरान इस आशय की मंशा तक पीएस ऊर्जा के समक्ष जाहिर की है। 
एक साल से चल रही है कवायद 
सूत्रों का कहना है कि पीएमसी के कुछ विभागों को जनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनी के हवाले किए जाने की कवायद पिछले साल से चल रही है। विगत वर्ष 15 नवंबर को भी इसके लिए प्रयास किए गए थे, लेकिन कुछ विरोध के चलते उस वक्त यह प्रक्रिया थम गई थी, मगर पिछले दिनों बैठक के बाद हुई चर्चा से एक बार फिर विभाग को जनरेशन और ट्रांसमिशन को सौंपने की कवायद तेज हो गई है।
 

Created On :   18 Nov 2020 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story