निजी ठेके पर पीडब्ल्यूडी लैब छपाई में सरकारी मजदूर से काम

Work with government labor in PWD lab printing on private contract
निजी ठेके पर पीडब्ल्यूडी लैब छपाई में सरकारी मजदूर से काम
गड़बड़ी पर करेंगे कार्रवाई निजी ठेके पर पीडब्ल्यूडी लैब छपाई में सरकारी मजदूर से काम

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पीडब्ल्यूडी लैब छपाई काम के लिए निजी व्यक्ति को ठेका दिए जाने के बाद सरकारी मजदूर से काम करवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने भी संबंधित से जानकारी ली है।

आरोप है कि एक अगस्त व उसके आगे-पीछे लैब छपाई के दौरान सरकारी मजदूरों से काम करवाया गया। हालांकि पीडब्ल्यूडी मनोज दुबे इससे इंकार करते हैं। उनका कहना है कि सरकारी मजदूर से किस दिन काम करवाया गया, पहले तो इस बात की सही जानकारी पता करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अगर काम के दौरान नियमों का पालन नहीं हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Created On :   17 Aug 2022 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story