- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नीलगाय से टकराकर श्रमिक की मौत,...
नीलगाय से टकराकर श्रमिक की मौत, परिवार में मातम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत जंगल में बसे ग्राम गुजार निवासी गणेश आदिवासी पिता जीत सिंह आदिवासी उम्र 30 वर्ष अपने साथी के साथ विगत दिनों रात्रि ०9 बजे निमंत्रण में जा रहा था तभी नीलगाय से टक्कर होने से गणेश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। साथी के द्वारा फोन कर सूचना दी गई जिसके बाद परिजनों ने पहुंचकर किसी तरह घायल को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत की वजह से घायल को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई बताया गया है कि युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जिसकी मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक के तीन बच्चे और गर्भवती पत्नी सहित वृद्ध माता-पिता एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामला उत्तर वन मंडल अंतर्गत विश्रामगंज वन परिक्षेत्र का है। अभी तक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता परिजनों तक नहीं पहुंचाई गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी नाजुक है कि वर्तमान में इलाज में खर्च की वजह से दाने-दाने को मोहताज हैं और शासन -्रशासन से मिलने वाली मदद की उम्मीद में है।
Created On :   23 Jun 2022 2:50 PM IST