- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हैदराबाद से आए श्रमिकों को रोका गया...
हैदराबाद से आए श्रमिकों को रोका गया - कभी पैदल तो कभी ट्रक पर की सवारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हैदराबाद से सिंगरौली जाने वाले श्रमिकों का एक जत्था जब पैदल बायपास पहुँचा तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया और जानकारी ली तो पता चला कि वे कभी ट्रक तो कभी ऑटो या फिर मिनी ट्रक की मदद से जबलपुर पहुँचे हैं और अब काफी दूर से पैदल ही आ रहे हैं। उन्हें सिंगरौली जाना है। छत्रपति साहू, विद्यासागर साहू, त्रिवेणी नाथ, रंजन केवट, सुरेश प्रसाद, राजेश, आनंद कुमार का दल काम के लिए हैदराबाद गया था, लेकिन लॉकडाउन में फँसने के कारण बड़ी मुश्किल से दल जबलपुर तक आया। रास्ते में एक ऑटो चालक ने उनके सात हजार रुपये भी छीन लिये। पुलिस ने श्रमिकों के खाने की व्यवस्था कराई।
जबलपुर से बिहार जा रहे थे, अधारताल में पकड़े
पैदल ही बिहार जाने वाले 5 लोग सुमेश कुमार, जितेन्द्र यादव, मुकेश यादव, बुटन यादव एवं अमीन कुमार को अधारताल पुलिस ने पकड़ा। ये लोग जबलपुर से पैदल ही बिहार के लिए जा रहे थे। सुमेश का कहना था कि वह व्हीकल फैक्टरी आया था और लॉकडाउन के चलते वह यही फँस गया, उसे चार साथी और मिल गए जिनके साथ वह बिहार के लिए निकला था।
Created On :   7 May 2020 2:32 PM IST