भागलपुर जा रही श्रमिक एक्स. की कपलिंग क्रेक हुई

Workers going to Bhagalpur x. Has the coupling cracked
भागलपुर जा रही श्रमिक एक्स. की कपलिंग क्रेक हुई
भागलपुर जा रही श्रमिक एक्स. की कपलिंग क्रेक हुई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर मंडल के अंतर्गत रविवार की सुबह सूरत से भागलपुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की कपलिंग क्रेक होने के कारण भिटौनी के पास ट्रेन को रोकना पड़ा। करीब पौन घंटा की मशक्कत के बाद ट्रेन को जैसे-तैसे जबलपुर स्टेशन लाया गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूरत से मजदूरों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई थी, रविवार की सुबह करीब 8 बजे भिटौनी स्टेशन के ठीक पहले इंजन के पीछे के कोच की कपलिंग में क्रेक आने के कारण कोच आगे-पीछे होने लगा, जिसे देखकर ट्रेन पायलट ने घबराकर ट्रेन को रोक दिया। उसके बाद तकनीकी दल को बुलाया गया और उसमें सुधार किया गया, तब जाकर ट्रेन को जबलपुर की ओर लाया गया। इस घटना की वजह से ट्रेन करीब पौन घंटा लेट हो गई। 
12 घंटे में 10 ट्रेनें जबलपुर स्टेशन से होकर गुजरीं 
वहीं रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न शहरों से बिहार और उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार जबलपुर स्टेशन से होकर गुजर रही हैं। पिछले 12 घंटों के दौरान मुख्य रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनें रुकीं, जिन्हें भोजन और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 

Created On :   11 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story