रेल्वे स्टेशन में आटोमैटिक वेंडिंग मशीन तोड़कर श्रमिकों ने की लूट

Workers looted by breaking an automatic vending machine in a railway station
रेल्वे स्टेशन में आटोमैटिक वेंडिंग मशीन तोड़कर श्रमिकों ने की लूट
रेल्वे स्टेशन में आटोमैटिक वेंडिंग मशीन तोड़कर श्रमिकों ने की लूट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर लगी आटोमैटिक वेंडिंग मशीन तोड़कर श्रमिकों ने उसमें से चॉकलेट, बिस्कुट व पानी लूट लिया। यह घटना दो से  तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस मामले में लूट की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। जीआरपी का कहना है कि यह घटना श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए लोगों द्वारा की जाने के संकेत मिल रहे हैं। यह एवीएम गोयल एंड कम्पनी का है, जिसकी शिकायत अभी तक नहीं कराई गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रमिकों के एक झुंंड ने पहले तो एवीएम को तोड़ा और फिर उसमें से सामान निकाल लिया। उसके बाद कईं श्रमिक और भी वहाँ पहुँच गए और उन्होंने पानी की बोतलें निकाल लीं। यह एवीएम मशीन लॉकडाडन के समय से ही बंद होने की बात कही जा रही है।
हनुमान मंदिर में चोरी, चाँदी का मुकुट ले गए चोर- संजीवनी नगर में हनुमान मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरों ने चाँदी का मुकुट एवं छत्र चोरी कर लिया। इस चोरी का पता सुबह लगा जब मंदिर में पूजा के लिए पुजारी पहुँचा। उसने देखा कि हनुमानजी का मुकुट गायब है। चोरी की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध लोगों की धरपकड़ कर चोरी का पता लगाया जा रहा है।

Created On :   16 May 2020 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story