- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन के लिए...
विश्व मलेरिया दिवस के आयोजन के लिए हुई कार्यशाला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस की थीम भारत में मलेरिया उन्मूलन के लिए नवाचार है। विश्व मलेरिया दिवस आयोजन की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। इस अवसर पर मलेरिया नियंत्रण एवं मलेरिया रोगियों की त्वरित जांच और उपचार के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम स्तर तक मलेरिया जांच के लिए आरडी किट और एन्टी मलेरियल्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मलेरिया सर्विलेंस का कार्य लक्ष्य के अनुसार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला में मलेरिया नियंत्रण के लिए किए जाने वाले आवश्यक उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। पानी की निकासी संभव नहीं होने पर सप्ताह में एक बार जला हुआ इंजन ऑयल अथवा कैरोसीन की इतनी मात्रा डालें कि पानी के ऊपर एक परत बन जाए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। बुखार आने पर तुरंत रक्त की जांच भी कराना चाहिए। मलेरिया की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों और आशा कार्यकर्ताओं के पास नि:शुल्क उपलब्ध है। कार्यशाला में जिला व्हीबीडी सलाहकार सदब खान ने मच्छर के जीवन चक्र और मलेरिया के संक्रमण के बारे में जानकारी दी।
Created On :   20 April 2022 3:32 PM IST