- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कैंसर जागरूकता पर महाविद्यालय में...
कैंसर जागरूकता पर महाविद्यालय में आयोजित हुई कार्यशाला
डिजिटल डेस्क, पन्ना।राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई के तत्वाधान में शहर के शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन महाद्यिालय प्राचार्य डॉ. एच.एस.शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में अतिथि वक्ता असिस्टेंट डायरेक्टर संजीवनी हेल्थ केयर सोसायइटी अविनाश राउत द्वारा छात्रों को पीपीटी के माध्यम से कैंसर के प्रकार, कारण के विषय में जानकारी दी गई तथा नशीले पर्दार्थो के उपयोग से कैंसर की मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसके संबंध में जानरकारी दी गई। उन्होने छात्रों से अपील की है कि स्वयं परिवार और समाज को नशा मुक्त करने की दिशा में संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि खानपान की आदतों में सुधार करे,तनाव मुक्त रहें और अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये एक योगा-व्यायाम करें। उन्होने इस मौके पर कहा कि वर्ष में कम से कम एक बार हेल्थ चैकप करें। कार्यक्रम में उपस्थित आइक्यूयूसी प्रभारी प्रो.डॉक्टर पी.पी.मिश्रा द्वारा छात्रो को कैंसर से बचाव के लिये जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है। कार्यक्रम के अंत में कविता परवंदा द्वारा उपस्थित जनों के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
Created On :   2 Sept 2022 2:41 PM IST