- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चीन में लगेगी भेड़ाघाट पर वल्र्ड...
चीन में लगेगी भेड़ाघाट पर वल्र्ड हैरिटेज की मुहर!
अच्छी खबर - वाइल्ड लाइफ देहरादून ने केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के जरिए फ्रांस स्थित यूनेस्को ऑफिस को सौंपी रिपोर्ट, जून के दूसरे सप्ताह में होगी बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । भेड़ाघाट को वल्र्ड हैरिटेज का दर्जा दिलाने के लिए सारी औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी हैं। अब इंतजार है जून के दूसरे सप्ताह में चीन में होने वाली यूनेस्को की अंतर्राष्ट्रीय समिति की बैठक का, जिसमें भेड़ाघाट पर अधिकृत तौर पर वल्र्ड हैरिटेज के दर्जे की मुहर लग जाएगी। यह दावा ही नहीं बल्कि पूरी संभावना इसलिए व्यक्त की जा रही है, क्योंकि भारत से जिन स्थानों के लिए यूनेस्को में दावेदारी की गई है, उनमें भेड़ाघाट ही एकमात्र जगह है, जहाँ वल्र्ड हैरिटेज का दर्जा पाने के लिए सभी मापदंड मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि मप्र पर्यटन मंत्रालय ने विगत वर्ष यूनेस्को में प्रदेश के कई स्थानों को वल्र्ड हैरिटेज का दर्जा दिलाने के लिए दावेदारी की थी, जिसके लिए यूनेस्को की तरफ से वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की देहरादून टीम ने कई स्तरों पर जबलपुर पहुँचकर भेड़ाघाट में सर्वे किया था। फरवरी 2021 में वाइल्ड लाइफ की राष्ट्र स्तरीय बैठक पचमढ़ी में हुई थी, जिसमें भेड़ाघाट नगर परिषद, ज्यूलॉजिकल ऑफ इंडिया और एमपी टूरिज्म ने भेड़ाघाट के प्राकृतिक, पुरातनी समेत अन्य सभी पहलुओं की रिपोर्ट पेश की थी। जिसके बाद भेड़ाघाट को फाइनल सूची में जोड़ लिया गया था। वाइल्ड लाइफ देहरादून की टीम ने मार्च के प्रथम सप्ताह में भेड़ाघाट पहुँचकर अंतिम रिपोर्ट तैयार की और तमाम जानकारियों के साथ केन्द्र सरकार के जरिए यूनेस्को फ्रांस मुख्यालय तक भेड़ाघाट का दावा पहुँचा दिया। यूनेस्को में शामिल देशों के प्रतिनिधियों की जून के दूसरे सप्ताह में चायना में बैठक होने वाली है, जिसमें वल्र्ड हैरिटेज की नई सूची घोषित की जाएगी।
इसलिए भेड़ाघाट का दावा मजबूत 7 वल्र्ड हैरिटेज का दर्जा पाने के लिए पर्यटन स्थलों के लिए यूनेस्को ने कई मापदंड बनाए हैं। इस लिहाज से भेड़ाघाट में सभी चीजें मौजूद हैं। संगमरमरी चट्टानों के बीच बहती नर्मदा नदी, लम्हेटाघाट की लम्हेटी चट्टानें, डायनासोर के अवशेष मिलना और सातवीं सदी का चौसठ योगिनी मंदिर, भेड़ाघाट के महत्व को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने में फिट बैठता है।
इनका कहना है
वाइल्ड लाइफ देहरादून की टीम ने अपनी सर्वे की फाइनल रिपोर्ट केन्द्रीय पुरातत्व विभाग के जरिए फ्रांस स्थित यूनेस्को के मुख्यालय तक पहुँचा दी है। जून के दूसरे सप्ताह में यूनेस्को ने वल्र्ड हैरिटेज जगहों की घोषणा के लिए चीन में बैठक का आयोजन किया है, जिसमें भेड़ाघाट को वल्र्ड हैरिटेज का दर्जा मिलने की पूरी संभावनाएँ हैं।
-एके रावत, सीएमओ भेड़ाघाट नगर परिषद
Created On :   19 May 2021 2:32 PM IST