सड़क पर मिलेगा यमराज, घरों में सुरक्षित रहें - पुलिस की अनोखी पहल 

Yamraj will be found on the road, stay safe in homes - a unique initiative of the police
सड़क पर मिलेगा यमराज, घरों में सुरक्षित रहें - पुलिस की अनोखी पहल 
सड़क पर मिलेगा यमराज, घरों में सुरक्षित रहें - पुलिस की अनोखी पहल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए पिछले 29 दिनों से शहर पूरी तरह लॉकडाउन की स्थिति में है। इस दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालोंं से घरों पर रहने की अपील की जा रही है, उसके बावजूद लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और यह आँकड़ा 11 सौ के पार पहुँच गया है। उधर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरह के जतन कर रहा है। इसी कड़ी में छोटी लाइन चौराहे पर कोरोना व यमराज के पुतले टाँगे गये हैं, जिसमें लिखा है कि सड़क पर कोरोना बनकर यमराज घूम रहा है, अगर सुरक्षित रहना है तो घरों के अंदर सुरक्षित रहें। 
   सूत्रों के अनुसार जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 पहुँचने के बाद शहरवासी चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया और उन क्षेत्रों को पूरी तरह लॉकडाउन कर सख्ती बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में कोतवाली, गोहलपुर, हनुमानताल, बेलबाग व घमापुर थाना क्षेत्रों में सख्ती बरती जा रही है। इन क्षेत्रों में बेवजह सड़क पर निकलने वालोंं व वाहन चालकों को रोककर मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उनके खिलाफ जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। 
सुबह 5 बजे चौराहों पर पहुँच रहे थानेदार - लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए एसपी द्वारा जारी किए गये आदेश के बाद सुबह 5 बजे से 11 बजे तक जिले के थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निकलते हैं और सड़क पर घूमने वालों की धरपकड़ की जाती है। वहीं इसके बाद एसआई स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रहती है जो कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखते हैं। 
सेल्फी लेने पहुँचीं महिला पुलिस कर्मी - छोटी लाइन फाटक के पास चौराहे पर टाँगे गये कोरोना और यमराज के पुतले देखकर वहाँ से गुजर रही महिला पुलिस कर्मियों की टोली निकली और पुतले के पास जाकर सेल्फी ली। उनका कहना था कि लोगों के जागरण के लिए वे इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगी। 
भीड़ जमा करने वालों पर नजर - लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा लगातार अपने क्षेत्रों में भीड़ एकत्र न होने पाये इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन में ढील के दौरान भी पुलिस लगातार दुकानों पर नजर रखती है और भीड़ जमा होने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं।
 

Created On :   20 April 2020 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story