- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यवतमाल मेडिकल कॉलेज के...
यवतमाल मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत मामले के जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यवतमाल सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टर अशोक पाल मौत मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। देशमुख ने यवतमाल के जिलाधिकारी अमोल येडगे और जिला पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटील को पाल के मौत मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। यवतमाल सरकारी अस्पताल में तृतीय वर्ष में पढ़ने वाले पाल पर बुधवार रात आठ से नौ बजे के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस पर देशमुख ने कहा कि यवतमाल की घटना को गंभीरता संज्ञान लिया गया है। पाल की मौत घटना के बारे में यवतमाल सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन को तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   11 Nov 2021 8:42 PM IST