सीसीटीएनएस प्रणाली में यवतमाल राज्य में दूसरे स्थान पर

Yavatmal ranked second in the state in CCTNS system
सीसीटीएनएस प्रणाली में यवतमाल राज्य में दूसरे स्थान पर
यवतमाल सीसीटीएनएस प्रणाली में यवतमाल राज्य में दूसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल।   राज्य अपराध जांच विभाग की ओर से प्रत्येक माह राज्य के पुलिस थानों से नयी जानकारी सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) भरकर प्रदर्शन का राज्य स्तरीय, जिला निहाय जायजा लिया जाता है। मार्च में राज्य स्तरीय जायजे में 242 में से 217 अंक प्राप्त कर सीसीटीएनएस प्रणाली का इस्तेमाल करने में यवतमाल जिला पुलिस दल ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बीते कुछ वर्षों से जिला पुलिस दल सीसीटीएनएस प्रणाली के कामकाज में प्रथम 10 में अपना स्थान बरकरार रख रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को एसपी कार्यालय में आयोजित पत्र-परिषद में एसपी डा. दिलीप भुजबल ने दी। उन्होंने बताया कि, राज्य अपराध अन्वेषण विभाग द्वारा पुलिस दल का कामकाज ठीक से चलने के लिए आधुनिक तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

18 तरह की जानकारी करवानी है उपलब्ध
देश स्तर पर सभी पुलिस थाने एक ही प्रणाली अंतर्गत क्रियान्वित करने के लिए सीसीटीएनएस प्रणाली विकसित की गई है। प्रणाली द्वारा राज्य के सभी पुलिस थानों में दाखिल होने वाले अपराध व उस संबंध के कुल 18 फार्म की जानकारी तत्काल भरने, ऑनलाइन शिकायतों को निपटारा, आरोपियों की जमानत नामंजूर कराना, चरित्र जांच प्रमाणपत्र, महिला व बालकों के खिलाफ अत्याचार अपराध के दोषारोप पत्र, प्रथम खबर ऑनलाइन प्रकाशित करना साथ ही अन्य जिलों से वर्ग होकर आए एफआईआर तत्काल दाखल करने जैसे काम किए जाते हैं। एसपी डा. भुजबल ने संवेदनशील अपराधों के अलावा दाखिल हुए हर एक मामला सिटीजन पोर्टल पर प्रकाशित किया जाना चाहिए। महिला व बालकों के खिलाफ अत्याचार मामलों के दोषारोप पत्र निश्चित  समय में न्यायालय व सीसीटीएनएस पोर्टल पर आने के लिए विशेष ध्यान देकर समय पर काम पूरा किया। जिसके फलस्वरूप जिला पुलिस दल का सीसीटीएनएस प्रणाली में 242 अंकों मंे से 217 अंक हासिल कर राज्य में दूसरे स्थान प्राप्त किया है। पत्र-परिषद में एसपी डा. दिलीप भुजबल, अतिरिक्त एसपी डा. के ए धरणे उपस्थित थे।


 

Created On :   14 May 2022 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story