- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोयाबीन फसल में लगा पीला मोजेक रोग,...
सोयाबीन फसल में लगा पीला मोजेक रोग, किसान चिंतित
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तहसील क्षेत्र के आने वाले अनेक ग्रामों में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से किसानों को फसल बर्बाद होने का डर बना हुआ है। क्षेत्र के सिनगोरी, डूडी, कटरा, बेलखेड़ा, बजरंग, कुंवरपुर, हरदुआ माला, पोड़ी, गाड़ाघाट, जूरी आदि ग्रामों के किसानों को इस वर्ष सोयाबीन की बंपर पैदावार होने का अनुमान था, लेकिन सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का कहना है कि पीला मोजेक रोग लगने से सोयाबीन में लगी फल्लियां काली पडऩे लगी हैं, साथ ही पौधा सूख रहा है। किसानों ने फसल में लगे रोग के निदान एवं सर्वे की मांग के लिए नायाब तहसीलदार एवं तहसीलदार को आवेदन भी दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी फसलों को देखने नहीं पहुंचा।
Created On :   25 Aug 2020 2:24 PM IST