- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- यस बैंक घोटाला : सीबीआई की हिरासत...
यस बैंक घोटाला : सीबीआई की हिरासत मेंआरोपी वाधवान भाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल और धीरज वाधवान को हिरासत में ले लिया। दोनों को यस बैंक घोटाले में शामिल होने के आरोप में सतारा जिले के महाबलेश्वर में स्थित उनके बंगले से पकड़ा गया। जहां उन्हें परिवार के साथ कोरेंटाइन किया गया था। सीबीआई की एक टीम दोनों आरोपियों को लेकर मुंबई पहुंची है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि सतारा पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीबीआई को सौंप दिया। देशमुख ने यह भी कहा कि वाधवान परिवार को यात्रा की इजाजत देने वाले राज्य के प्रमुख सचिव (गृह विभाग) अमिताभ गुप्ता ने इसे स्वीकार किया है और कहा है कि उन पर किसी का दबाव नहीं था और उन्होंने खुद ही जारी किया था। देशमुख ने कहा कि इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज सौनिक की जांच रिपोर्ट मिल गई है, फाइल आने के बाद इस पर जल्द ही आगे कार्रवाई को जाएगी। रिपोर्ट सार्वजनिक भी की जाएगी। मामले पर राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथो लिया और कहा कि ऊपर से दबाव के बाद वाधवान परिवार को मुंबई से महाबलेश्वर की यात्रा की इजाजत देने का आरोप बेबुनियाद है।
गुप्ता ने स्वीकारा बिना किसी दबाव दी थी यात्रा की इजाजत-देशमुख
सीबीआई ने इसी साल 7 मार्च को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और वाधवान भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर डीएचएफएल को यस बैंक ने कर्ज दिया बदले में कपूर परिवार को रिश्वत दी गई और कर्ज को डूबा हुआ बात दिया गया। कई समन भेजे जाने के बावजूद वाधवान भाई जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद मुंबई की एक अदालत ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। दोनों भाई इकबाल मिर्ची मामले मेम भी आरोपी है। दोनों के महाबलेश्वर स्थित बंगले में होने की बात सामने आई तो सीबीआई ने सतारा पुलिस से कहा था कि वह कोरेंटाइन और समाप्त होने के बाद आरोपियों को उनकी हिरासत में दे दे। देशमुख ने बताया कि सीबीआई को 10 दिन पहले ही सूचना दे दी गई थी कि दोनों भाइयों की कोरेंटाइन अवधि खत्म हो चुकी है जिसके बाद रविवार को सीबीआई की टीम उन्हें हिरासत में लेने पहुंची।
Created On :   27 April 2020 11:14 AM IST