युवा किसान ने बोनस की मांग को लेकर खेत में ही ले ली समाधि  

Young farmer took samadhi in the field demanding bonus
युवा किसान ने बोनस की मांग को लेकर खेत में ही ले ली समाधि  
अधिकारियों ने निकाला गड्ढे से बाहर   युवा किसान ने बोनस की मांग को लेकर खेत में ही ले ली समाधि  

डिजिटल डेस्क,  (गोंदिया)  । गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के ग्राम चिखली में शनिवार, 3 दिसंबर को युवा किसान नरेंद्र रहांगडाले ने बोनस की मांग को लेकर अपने खेत में गहरा गड्ढा खोदकर समाधि लेने के लिए उठाए कदम से तहसील प्रशासन में हड़कंप में मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तिरोड़ा पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर काफी समझाने के बाद किसान काे गड्ढे से बाहर निकाला तथा उसकी मांग को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया गया है। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र रहांगडाले यह तहसील के चिखली ग्राम का किसान होकर वह शेतकरी सेवा समिति का संस्थापक अध्यक्ष है।

नरेंद्र रहांगडाले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 25 नवंबर को पत्र लिखकर किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि किसानों काे धान की खेती करने के लिए अधिक खर्च आता है, लेकिन धान को उचित दाम नहीं मिलता। ऐसे में धान पर बोनस देने की मांग रखी गई थी, लेकिन पिछली सरकार ने बोनस रद्द कर डीबीटी प्रणाली शुरू की, तो वहीं वर्तमान सरकार ने डीबीटी प्रणाली को रद्द कर किसान विरोधी भूमिका अपनाई है, जिससे किसान मात्र आर्थिक संकट से जूझ रहे है। 2 दिसंबर तक किसानों को बोनस देने की मांग पूरी नहीं की गई, तो 3 दिसंबर को खेत में समाधि लेने की चेतावनी पत्र के माध्यम से दी गई थी। मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार को नरेंद्र ने अपने खेत में गहरा गड्ढा खोदकर जमीन मंे समाधि ले रहा था। इसकी जानकारी मिलते पुलिस व तहसील प्रशासन ने तुरंत यहां घटनास्थल पर पहुंचकर उसको गड्ढे से बाहर निकाल लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद थे।  
  

Created On :   4 Dec 2022 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story