- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर...
श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़नेे वाला युवक गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |9 Nov 2021 9:00 AM IST
वायरल हुआ था वीडियो श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़नेे वाला युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्वान के पूंछ में पटाखे बांधकर फोड़ना के मामले में कोराडी थाने में युवक के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक जीवन अजय बारई (18), स्मृति नगर, कोराडी रोड निवासी है। दीपावली उत्सव के दौरान उसने अपने पालतू श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़ा और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल िकया था। इस मामले में पशु प्रेमी आशीष कोहले (32), नशेमन सोसायटी निवासी ने शिकायत की और वायरल वीडियो पुलिस को दिखाया था। प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जीवन को गिरफ्तार िकया है और उसका मोबाइल भी जब्त िकया है।
Created On :   9 Nov 2021 2:29 PM IST
Next Story