श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़नेे वाला युवक गिरफ्तार

Young man arrested for bursting firecracker in dogs tail
श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़नेे वाला युवक गिरफ्तार
वायरल हुआ था वीडियो श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़नेे वाला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्वान के पूंछ में पटाखे बांधकर फोड़ना के मामले में कोराडी थाने में युवक के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक जीवन अजय बारई (18), स्मृति नगर, कोराडी रोड निवासी है। दीपावली उत्सव के दौरान उसने अपने पालतू श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़ा और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल िकया था। इस मामले में पशु प्रेमी आशीष कोहले (32), नशेमन सोसायटी निवासी ने शिकायत की और वायरल वीडियो पुलिस को दिखाया था। प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जीवन को गिरफ्तार िकया है और उसका मोबाइल भी जब्त िकया है।
 

Created On :   9 Nov 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story