युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

young man consumed poisonous substance
युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
पन्ना युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। थाना सलेहा अंतर्गत नेगवां ग्राम में एक युवक ने जहरीले पदार्थ के सेवन कर लिया था। जिसकी सूचना डायल ११२/१०० को दी गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र में तैनात डायल ११२/१०० वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल ११२/१०० एफआरव्ही स्टाफ  ने मौके पर पहुँचकर देखा कि एक 25 वर्षीय युवक रमेश कुशवाहा पिता रामचंद्र कुशवाहा उम्र ३० वर्ष ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112/100 द्वारा युवक को शासकीय अस्पताल देवेंद्रनगर पहुँचाया गया। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। इस मामले में थाना सलेहा द्वारा जाँच की जा रही है। 

Created On :   26 April 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story