सोन नदी में नहाने गया युवक डूबा, दो दिन बाद मिला शव 

Young man drowned in Son river, dead body found after two days
सोन नदी में नहाने गया युवक डूबा, दो दिन बाद मिला शव 
सोन नदी में नहाने गया युवक डूबा, दो दिन बाद मिला शव 

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के अमलाई थानांतर्गत बटुरा के पास सोन नदी में लापता युवक की लाश दो दिन बाद गुरुवार को मिल पाई। जानकारी के अनुसार बटुरा निवासी संतोष महरा अपने साथियों अमेरिका वासुदेव, मोहन महरा, पप्पू महरा के साथ दो दिन पहले सोन नदी के भालूमाला घाट में नहाने गए थे। नदी में उतरा संतोष लापता हो गया। 
पुलिस को सूचना मिलने पर तलाशी अभियान चलाया गया। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह शहडोल से पहुंचे रेस्क्यू दल को उसका शव नदी के भीतर गुफानुमा गड्ढे में पाया गया। बताया जाता है कि कोयले के अवैध उत्खनन के कारण में नदी में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, उसी में फंसकर युवक की मौत हुई है। 
किशोरी तालाब में डूबी
उमरिया - मानपुर थाना के गोवर्दे गांव में नहाने गई किशोरी पानी में डूब गई। टीआई एमएल वर्मा ने बताया गुरुवार सुबह 10 बजे मधु गुप्ता पिता राकेश (16) रोज की भांति लोटा लेकर गई थी। लौटने में देरी होने पर पिता तालाब जाकर देखा। कपड़े किनारे रखे थे। मधु गायब थी। बाद में तालाब से शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम 67/20 सीआरपीसी 174 जाफौ. कायम किया है।
 

Created On :   11 Sept 2020 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story