- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र : विधायक पिता के डीएनए...
महाराष्ट्र : विधायक पिता के डीएनए की जांच के लिए इस युवक ने अदालत में दायर की है याचिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में प्रदेश के वन मंत्री संजय राठोड के इस्तीफे के बाद विपक्ष ने प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार के एक और विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज नाम का एक लड़के को अपने पिता की तलाश है। राज ने अपने पिता के डीएनए जांच की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की है। राज की मां बेसहारा है। बुधवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान दरेकर ने कहा कि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद लड़के को प्रताड़ित किया गया। उसके साथ मारपीट की गई। उसको सूरत में ले जाकर रखा गया। उसके साथ मारपीट की गई। मैंने पुलिस अफसरों से बात की। जिसके बाद उसे मुंबई में लाया गया। लेकिन वह लड़का अब हमेशा नशे में धुत रहता है। लेकिन विधायक ने कभी उससे पूछताछ नहीं की। दरेकर ने कहा कि इस मामले की सीआईडी जांच होना चाहिए। यदि न्यायालीन जांच हुई तो और बेहतर होगा। दरेकर ने कहा कि मेरे पास लड़के का बयान है। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे पिता विधायक हैं। उस लड़के और विधायक को आमने-सामने देखेंगे तो दोनों का चेहरा मिलता जुलता है। दरेकर ने कहा कि लड़के और उसकी मां को पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए। दरेकर ने कहा कि मैं यह मामला सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सदन में उठाने वाला था लेकिन विधायक का इतना प्रभाव है कि ध्यानाकर्षण प्रस्ताव ही गायब हो गया है। दरेकर ने कहा कि राठोड के इस्तीफे को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास अभी तक नहीं भेजा है। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री राठोड का इस्तीफा राज्यपाल के पास भेजेंगे।
सभापति के आश्वासन के बाद माना विपक्ष
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब की ओर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के भाषण पर की गई टिप्प्णी से नाराज विपक्ष ने सदन में सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर के आश्वासन के बाद मान गया। नाईक-निंबालकर ने कहा कि मैं मंगलवार को सदन के कार्यवृत्त की जांच करूंगा। सदन में दोबारा इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। जबकि परब ने कहा कि मेरा सदन और विपक्ष के नेता का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था। मैंने केवल दोस्ती के नाते सलाह दी थी। इससे पहले मंगलवार को सदन में परब ने कहा था कि दरेकर विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों के भाषण को दोहरा रहे हैं। इससे नाराज विपक्ष ने सदन से वाक आऊटकिया था।
Created On :   3 March 2021 9:50 PM IST