मामूली विवाद में युवक के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट

Young man was beaten up with sticks in a minor dispute
मामूली विवाद में युवक के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट
पन्ना मामूली विवाद में युवक के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिविल लाइन चौकी अंतर्गत मामूली विवाद के चलते एक 18 वर्षीय नवयुवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन चौकी अंतर्गत किलकिला कुंड के पास दो युवकों में मामूली विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद बढ गया और एक युवक के द्वारा दूसरे युवक की लाठी और डंडों से पिटाई कर दी गई। जिससे पीडित पुराना पन्ना निवासी 18 वर्षीय युवक राज किरण लहूलुहान हो गया। आनन-फानन मे घायल युवक को परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है। युवक को सिर और कमर में गंभीर चोटे आई है। वहीं पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है। 

Created On :   30 May 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story