- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध खदान से रेत व मिट्टी भरने गए...
अवैध खदान से रेत व मिट्टी भरने गए युवक की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना के मटामर क्षेत्र में स्थित चकरघटा में अवैध रूप से खदान में रेत व मिट्टी की खुदाई कराने के लिए ले जाए गए एक युवक संजय उर्फ गोलू चौधरी की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर यही कहा गया कि गोलू की मौत खदान धँसने से हुई, जबकि कुछ लोग अचानक तबीयत खराब होने से मौत की बात कह रहे हैं। 22 साल के गोलू की मौत सुबह 4 बजे होना बताया जा रहा है। उसे रांझी अस्पताल ले जाया गया था जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद लाश को पीएम कराकर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में गोलू के परिजनों का कहना है रात में रेत, मिट्टी एवं मुरम की खुदाई का काम चलता है, उसी के लिए रात करीब दो बजे संजू बर्मन अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए संजय उर्फ गोलू को बुलाकर ले गया था। सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उसके साथी उसे तबीयत खराब होने के कारण रांझी अस्पताल ले गए। जब गोलू के परिजन सुबह वहाँ पहुँचे तो गोलू के साथी भाग निकले। उन्हें बताया गया कि गोलू को मृत हालत में लाया गया था।
गोलू के साथियों से पूछताछ
इधर मटामर क्षेत्र में यह जानकारी मिली थी कि गोलू की रेत की खुदाई करते समय दब जाने के कारण मौत हुई है, जबकि उसके साथी अपने आप को बचाने के लिए कह रहे हैं कि उसकी तबीयत खराब हो गई थी। घटना स्थल पर गोलू के साथ दो अन्य लोग और संजू बर्मन भी था। इन सभी को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है। खमरिया थाना प्रभारी जयंती मशराम का कहना है कि गोलू की मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा।
रात में अवैध खुदाई
परियट नदी के दोनों किनारों पर इन दिनों रात में अवैध खुदाई का काम जोरों से चल रहा है। सुबह होते ही अवैध खुदाई बंद कर दी जाती है। रात 12 बजे के बाद ही रेत, मिट्टी एवं मुरम की खुदाई की जाती है।
Created On :   16 May 2020 2:34 PM IST