जंगल में युवक की सिर कुचली लाश मिली - मामला अवैध संबंध का

Young mans head crushed corpse found in forest - case of illegal relationship
जंगल में युवक की सिर कुचली लाश मिली - मामला अवैध संबंध का
जंगल में युवक की सिर कुचली लाश मिली - मामला अवैध संबंध का

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुरी के जंगल में झाडिय़ों के बीच एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली है। जाँच के दौरान युवक के सिर पर चोट के निशान पाये गये हैं, जिससे उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक का चेहरा साड़ी से ढँका हुआ था और आसपास महिला व बच्चे के कपड़े भी बरामद किए गये हैं, जिससे यह मामला अवैध संबंधों के चलते हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक की पहचान स्थापित कराने के प्रयास शुरू किए हैं।    इस संबंध में बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया कि कंचनपुरी के ग्राम कोटवार तुलसी राम मेहरा ने सूचना दी कि कंचनपुरी रोड पर कूडर के जंगल में रोड से करीब 5 सौ मीटर अंदर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव बरामद किया। मृतक का चेहरा साड़ी से ढँका हुआ था और पास ही  महिला की साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज, बच्चों के कपड़े पड़े हुए थे। मृतक का चेहरा व सिर डिकम्पोज हो चुका था। उसके बदन पर नीला जींस पैंट एवं ब्राउन कलर की फुल बाँह की जर्किन जिसकी बाँहें काली हैं, बाँहों में सफेद लाइनिंग वाली पट्टी डली है। शव 5 से 7 दिन पुराना लग रहा है और उसमें कीड़े लगे हुए थे। जाँच के दौरान समीप ही खून से सना एक पत्थर पड़ा हुआ था। 
पर्स से खुलेगा हत्या का राज 
जाँच के दौरान घटनास्थल पर एक छोटा लेडीज  पर्स मिला, जिसमें 4500 रुपए नकद रखे हुए थे। पर्स में अजय ज्वैलर्स गोटेगाँव की एक पर्ची व एक रसीद श्री बालाजी ज्वैलर्स 286 निराला मार्ग दारागंज प्रयागराज लिखा हुआ है बरामद की गयी है। इसी आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है।

Created On :   26 Nov 2019 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story