- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एम्प्रेस मॉल की तीसरी मंजिल से...
एम्प्रेस मॉल की तीसरी मंजिल से गिरकर युवती घायल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एम्प्रेस मॉल की तीसरी मंजिल पर प्ले जोन में कार्यरत एक युवती पैर फिसलने से पहली मंजिल पर जा गिरी। हादसे में युवती का जबड़ा और एक पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल युवती का नाम शुभांगी शत्रुघ्न स्वामी (19) नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी है। युवती के नीचे गिरने पर नागरिकों ने उठाया और मेयो अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर उसका उपचार शुरू है। शुभांगी गंभीर रूप से जख्मी है।
पुलिस छानबीन में जुटी
गणेशपेठ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। गणेशपेठ थाने के वरिष्ठ थानेदार शिवराम कुंभरे ने बताया िक युवती का पैर फिसलने के कारण यह हादसा हुआ है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के समय युवती सीसीटीवी कैमरे में अकेले नजर आ रही है। हालांकि इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इस मामले को हर तरीके से देखते हुए छानबीन कर रहे हैं। युवती के परिजन भी मेयो अस्पताल पहुंचे थे।
कयास अलग-अलग
सूत्रों के अनुसार, इस मॉल में उसकी जहां पर ड्यूटी थी, वहां पर टहलने के लिए काफी स्पेस बनी है। इस स्पेस मेें ही वह टहल रही थी। वह तीसरी मंजिल से पहली मंजिल की गैलरी में कैसे जा गिरी, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। रविवार का दिन हाेने से मॉल में काफी भीड़ थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में वह अकेली नजर आ रही है। उसका पैर फिसलने पर वह नीचे गिरते हुए भी नजर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहां छोटी रेलिंग लगी होने के कारण नीचे जा गिरी।
यह है घटना
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी शत्रुघ्न स्वामी की बेटी शुभांगी स्वामी एम्प्रेस माल में तीसरी मंजिल पर प्ले जोन में कार्यरत थी। रविवार को दोपहर के समय करीब 2 से 3 बजे के दरमियान उसका पैर अचानक फिसल गया। वह तीसरी मंजिल की गैलरी से पहली मंजिल की गैलरी पर मुंह के बल जा गिरी। हादसे के बाद वहां जमा भीड़ ने उसे मेयो अस्पताल पहुंचाया। दरअसल, शुभांगी जिस जगह पर डयूटी पर तैनात थी, वहां गैलरी में रेलिंग छोटी लगी होने के कारण वह नीचे जा गिरी। वह पहली मंजिल की गैलरी में गिरी, इस मंजिल पर उस समय काफी लोग थे। चीख सुनकर कई नागरिक दौड़े। वह खून से लथपथ हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उसकी हालत देखकर कुछ महिलाओं के मुंह से चीख तक निकल गई।
Created On :   18 Nov 2019 11:21 AM IST