- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा में घुसने की कोशिश में...
विधानसभा में घुसने की कोशिश में अर्धनग्न युवक गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |27 Dec 2021 3:01 PM IST
शीतकालिन सत्र विधानसभा में घुसने की कोशिश में अर्धनग्न युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानमंडल के शीतकालिन सत्र के दौरान मंगलवार को विधानभवन परिसर में उस वक्त हडकंप मच गया जब एक अर्धनग्न युवक तेज गति से पुलिस बैरियर को लांघते हुए विधानभवन के मुख्य गेट तक पहुंच गया। पर जल्द ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में कर हिरासत में ले लिया। दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक कुछ युवक विधानभवन के सामने पहुंचे। उनमें से एक युवक ने विधानभवन के मुख्य गेट की तरफ तेजी से दौड़ लगा दी। वहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते युवक धक्कामुक्की करते हुए मुख्य गेट तक पहुंच गया। जबकि उसके साथी पुलिस बैरियर के बाहर नारे लगाते रहे। युवक लहूजी सेना जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।
Created On :   27 Dec 2021 8:25 PM IST
Next Story