15 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई

Youth arrested with 15 kg of ganja, action of old police
15 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई
बाइक की सीट के नीचे भरकर ला रहा था गांजा 15 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क बुढ़ार । नशे के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान जारी है। एक दिन पहले जहां काफी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त की गई थी। वहीं रविवार शाम को बुढ़ार पुलिस ने 15 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।    पुलिस को सूचना मिली थी कि धनपुरी निवासी देवेन्द्र उर्फ गुड्डू अपनी मोटर सायकल से केशवाही तरफ से गांजा लेकर बुढ़ार बिक्री करने के उद्देश्य से आ रहा है। पुलिस टीम ने गिरवा तिराहा के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक बाइक आते दिखी। पुलिस की टीम ने रोककर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम देवेन्द्र उर्फ गुड्डू पिता विष्णु सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बंगवार कॉलोनी धनपुरी बताया। तलाशी लेने पर बैग एवं बाइक की सीट के नीचे मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी के पास से 15 किलो 200 ग्राम गांजा  मिला। इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसडीओपी धनपुरी भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुढ़ार राजेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में उनि. वर्षा बैगा, सउनि. हरिकिशोर, राजेन्द्र शुक्ला, प्र.आर. सुरेन्द्र पटेल, प्रभात सिंह आर. अक्षय अहिरवार ने की।
 

Created On :   24 Aug 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story