युवक कांग्रेस ने मनाई स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती

Youth Congress celebrated the birth anniversary of Swami Vivekananda
युवक कांग्रेस ने मनाई स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती
पन्ना युवक कांग्रेस ने मनाई स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती

डिजिटल डेस्क पन्ना। युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पूरे देश मे मनाई गई। इसी कडी मे युवक कांग्रेस पन्ना विधानसभा अध्यक्ष के नेत्रत्व मे स्थानीय संकल्प एकडमी मे मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक पन्ना विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पटैरिया ने कहा कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा दिये गयें मूल्य मंत्रो तथा उनके द्वारा समाज उत्थान के लिए किये गये कार्यो को आत्म साथ करते हुए आगे बढना होगा। तभी हम सभी युवा समाज की भलाई तथा युवाओं के उत्थान के कार्य मे आगें उन्नति करेगें। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति शारदा पाठक, डीके दुबे, शिवजीत सिंह, शशिकान्त दीक्षित, नृपेन्द्र सिंह, रेहान मोहम्मद, मृगेन्द्र सिंह, अंकित शर्मा, वैभव थापक, अक्षय तिवारी, अमित शर्मा, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद, अनीस, मनोज त्रिपाठी, छोटू खान, अभिषेक रैले, ज्ञान प्रसाद, अकिंत राय, शिवम चौरसिया, सत्यम तिवारी, अमीर खान तथा संकल्प ऐकेडमी के संचालक अरविन्द तिवारी एवं ऐकेडमी मे अध्यनरत छात्र-छात्राए भारी संख्या में उपस्थित रहे। 

Created On :   14 Jan 2022 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story