- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक कांग्रेस ने मनाई पूर्व...
युवक कांग्रेस ने मनाई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की पुण्यतिथि
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीनिवास तिवारी की चतुर्थ पुण्यतिथि आज जिला युवक कांग्रेस के तत्वाधान में अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के निवास स्थान पर मनाई गई। उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी के अंतिम क्षणों तक पार्टी और समाज के लिए कार्य करते रहे उनके विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान पन्ना जिले में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए गए जो सदैव स्मरणीय रखे जाएंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि वह एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने पार्टी के कार्य के लिए अपनी उम्र को भी बाधा नहीं बनने दिया आज उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब लोग उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलें। आयोजित कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, सुनील अवस्थी, अनीस खान, व्ही.एन. जोशी, शशिकांमत दीक्षित, राज बहादुर पटेल, कदीर खान, गोपाल मिश्रा, सौरभ पटेरिया, पिंकू सिद्दकी, मनोज सेन, अमित शर्मा, रवि तिवारी, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद, आकाश लोधी, सुंदरम रैकवार, अरविंद सोनी, नसीम खान, रत्नेश जडिया, पवन मिश्रा, प्रदीप पटेल, अनुज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Created On :   20 Jan 2022 11:45 AM IST