आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

Youth dialogue program under self-reliant scheme
आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत हुआ युवा संवाद कार्यक्रम
 पन्ना आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। वैष्णव माता नर्सिंग महाविद्यालय पन्ना में पशुपालन विभाग के तत्वाधान में आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तथा युवा पीढ़ी में रोजगार का सृजन करने हेतु शासन की मंशानुरूप युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग की ओर से आर.के. मिश्रा अतिरिक्त उपसंचालक, एस.पी. त्रिपाठी, प्रवीण कुमार निगम, रामकुमार चौबे उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं संचालक अंकुर त्रिवेदी, सदस्य  रामलखन त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे, मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, श्रीमती श्रृचा तिवारी,  दीपक वर्मन, देवांषु सोनी, अनुष्क खरे, नरेन्द्र यादव वैष्णव माता महाविद्यालय नर्सिंग से शिभा सिंह, साधना साहू , रामश्री कुशवाहा,, अमन दुबे सहित शांती एवं रवि शामिल रहे।

Created On :   27 Aug 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story