अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की जबलपुर में उपचार के दौरान हुई मौत

Youth dies during treatment in Jabalpur due to collision with unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की जबलपुर में उपचार के दौरान हुई मौत
रैपुरा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की जबलपुर में उपचार के दौरान हुई मौत

डिजिटल डेस्क, रैपुरा .। रैपुरा थाना अंतर्गत 25 मार्च की रात्रि जमुनिया मोड़ पर एक चार पहिया अज्ञात वाहन ने 20 वर्षीय युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. एम.एल. चौधरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय कटनी के लिए रेफर किया गया था। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय कटनी से जबलपुर के लिए रेफर किया गया था। जहां आज सुबह 20 वर्षीय युवक आवेश पिता टीकाराम सेन निवासी जमुनिया की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग टीकाराम सेन के बुढ़ापे का एक ही सहारा था जो अब इस दुनिया से चला गया। इस हृदय विदारक घटना के कारण परिजनों सहित पूरे ग्राम में शोक की लहर व्याप्त है। वही रैपुरा पुलिस द्वारा कटनी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।

Created On :   28 March 2022 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story