बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल

Youth injured after falling from motorcycle on bypass road
बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल
पन्ना बाईपास रोड पर मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल

  डिजिटल डेस्क पन्ना। छतरपुर-पन्ना नेशनल हाईवे स्थित अजयगढ़ बाईपास रोड पर बीते दिवस मोटर साईकिल से गिरकर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक सुशांत प्रताप सिंह निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब ९ बजे युवक बाईपास रोड से आ रहा था, उसी दौरान सडक़ पर पड़े गोबर से उसकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर बेहोश हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा तो उसके परिचितों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। घायल युवक के सिर में लगभग १५ टांके आये हैं।

Created On :   24 Jan 2022 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story