लाठियों से हमला कर युवक को किया घायल

Youth injured by attacking with sticks
लाठियों से हमला कर युवक को किया घायल
पन्ना लाठियों से हमला कर युवक को किया घायल

डिजिटल डेसक , पन्ना। ग्राम बनहरी निवासी कमलेश यादव पिता बबलू यादव उम्र 30 वर्ष ने बताया कि वह घर से खेत की ओर जा रहे थे तभी धर्मेंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, महेंद्र यादव और गया यादव द्वारा रास्ते में गाडी खडी करके रास्ता रोक लिया गया और फरियादी पर चलती गाडी में लाठी से प्रहार किया। जिससे फरियादी कमलेश मोटरसाइकिल सहित गिर गया तब आरोपियों के द्वारा कमलेश के दोनों पैरों में लाठियों से कई वार किए और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए राहगीरों के द्वारा घायल को घर भिजवाया गया। जहां से वह परिजनों की मदद से अजयगढ अस्पताल पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार उपरांत घायल को जिला चिकित्सालय पन्ना भेज दिया गया है। फरियादी के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर आरोपियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। 
 

Created On :   11 Feb 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story