युवक भालू के हमले से जख्मी,गंभीर हालत मे कराया गया जिला अस्पताल भर्ती

Youth injured by bear attack, admitted to district hospital in critical condition
युवक भालू के हमले से जख्मी,गंभीर हालत मे कराया गया जिला अस्पताल भर्ती
पन्ना युवक भालू के हमले से जख्मी,गंभीर हालत मे कराया गया जिला अस्पताल भर्ती

डिजिटल डेस्क पन्ना। खेत की रखवाली कर रहे एक युवक के ऊपर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घटना बीती रात्रि १० जनवरी २०२२ की विक्रमपुर गांव की है जहां पर पुन्नु लाल पिता पतुआ उम्र ४० वर्ष जो कि मोती मास्टर के खेत की रखवाली कर रहा था तभी अचानक जंगल की तरफ से भालू आ गया तथा उसने युवक के ऊपर लगातार २० मिनट तक हमला कर जख्मी करता रहा। जब वह जोर-जोर से चिल्लाया तो बगल के खेत में मौजूद उसका पिता पनुआ व गांव का एक व्यक्ति जयपाल सिंह दौडक़र पहुँचे तो उनके द्वारा किसी प्रकार भालू को भगाया गया तथा घायल अवस्था में पड़े पुन्नू लाल को पहले खाट पर लिटाकर घर लेकर पहँुचे व प्रायवेट वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर उपचार के रात १० बजे पहुँचे। जहां पर उसे चिकित्सक द्वारा भर्ती कर लिया गया है।  युवक के दोनो हाथ, उंगली पीठ मे आदि जगह गंभीर चोटे आई है। 

Created On :   12 Jan 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story