सिर और गर्दन में धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या

Youth killed by attacking with sharp ax in head and neck
सिर और गर्दन में धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या
पन्ना सिर और गर्दन में धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या

  डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमतपुर चौकी के ग्राम सब्दुआ निवासी एक २८ वर्षीय युवक के सिर और गर्दन में धारदार कुल्हाडी से हमला कर नृशंस हत्या किए जाने की घटना सामने आई है।  घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंगलदीन पटेल पिता आशाराम पटेल उम्र २८ वर्ष दिनांक ०२ फरवरी की शाम लगभग ०३ बजे अपने भाई महेश कुमार पटेल को यह जानकारी देकर निकला था कि उसने जो अपनी मोटरसाईकिल जोकि गिरवी रखी है उधार ली गई रकम में से शेष रकम चुकाने के लिए जा रहा हूं। इसके बाद शाम को लगभग साढे चार बजे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सब्दुआ से लगे जंगल रेवडा टीला झिन्ना में सडक से लगभग १०० मीटर अंदर खून से लथपथ मृतक के शव को देखा गया। जिसकी सूचना चौकी हनुमतपुर को दी गई। घटना के संबध में चौकी प्रभारी द्वारा नगर निरीक्षक थाना अजयगढ सहित वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई तथा तत्काल ही घटना स्थल के लिए चौकी प्रभारी भानू प्रताप के साथ हमराही स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्यों को जप्त किया गया तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ भेजा गया। बताया गया है कि मृतक पर कुल्हाडी से किए गए हमले से सिर तथा गर्दन में गहरी चोटें आईं हैं और उससे उसकी मौत हो गई। घटना के आज दूसरे दिन पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया तथा पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लेनदेन का विवाद ही हत्या की वजह बना है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना पर तत्काल जांच कार्यवाही करते हुए वारदात के मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर उससे पूंछतांछ की जा रही है।  

Created On :   4 Feb 2022 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story