पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को युवाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Youth pays soulful tribute to the brave soldiers martyred in Pulwama attack
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को युवाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पन्ना पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को युवाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के नए बस स्टैंड में 2019 में पुलवामा में आतंकियों ने कायराना आतंकी घटना को अंजाम दिया था जिसमें हमारे वीर जवान सैनिक शहीद हुए थे। उनकी याद में आज नगर के नए बस स्टैंड के व्यापारियों एवं ऊर्जावान युवाओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि वीर जवानों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भारत माता की जय के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ सभी लोगों ने एक साथ मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में शरद पाण्डेय, अभय, सौरभ तिवारी, अज्जन तिवारी, राजदीप गोस्वामी, जीतेंद्र चौहान, विमल जैन, उदित तिवारी, यादवेंद्र राजा, जगपाल बुंदेला, नेता पाण्डेय, पहलाद तिवारी, रवि रजक, सुनील सेन, बलवान जाटव, दीपेंद्र विश्वकर्मा, नरेंद्र कुशवाहा, मनीष बाल्मीक , योगेन्द्र कबीरपंथी, सत्येन्द्र्र प्रताप सिंह, अमित रावत, दीपेश रिछारिया, नीलेश मिश्रा, अरूण कुमार त्रिपाठी, शिवा तिवारी सुनील सोनी, रामगणेश मौर्या, सौरभ गुप्ता, राजेश तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   16 Feb 2022 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story