युवक को गोली से उड़ाया, वारदात से दहशत - जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या

Youth shot dead, killed in terror - ground dispute
युवक को गोली से उड़ाया, वारदात से दहशत - जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या
युवक को गोली से उड़ाया, वारदात से दहशत - जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या

डिजिटल डेस्क सिंगरौली  (गढ़वा)। सिंगरौली जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम राजाबर में जमीनी विवाद  में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक राजेश केवट पिता शिवबालक केवट उम्र 17वर्ष सोमवार की रात तकरीबन 11बजे अपने घर में सो रहा था, तभी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के कनपटी से सटाकर शातिराना तरीके से गोली चलायी गयी है, जिससे राजेश घटना स्थल पर ही ढ़ेर हो गया। परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना को 12बोर के देशी कट्टे से अंजाम दिया गया है।  बताया जाता है कि आरोपी ददन उर्फ रविशंकर केवट पिता अर्जुन केवट उम्र 35वर्ष मृतक राजेश के परिवार का ही सदस्य  है। इस घटना में राजेश की बहन नीला केवट को घटना का चश्मदीद बताया जा रहा है। घटना में मुख्य आरोपी रविशंकर केवट के साथ उसके परिवार के बबन केवट, रमाकांत केवट, छोटू केवट, सोनू केवट,शिवपति के वारदात में शामिल होने की बात सामने आयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर गढ़वा थाना प्रभारी संतोष तिवारी,एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव मौके पर पहुंच कर आरोपी की धरपकड़ केे लिए पुलिस टीम ने कई संभावित ठिकानों में दविश दी है। अलसुबह मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे व एफएसएल मौके का मुआयना किया है। एक्सपर्ट टीम आरोपियों के सबूत पुख्ता करने के लिए कार्य रही है। गांव में मातम छाया हुआ है । जबकि पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि आरोपियों ने पहले भी कई बार इस प्रकार के प्रयास किये थे। उन पर कई अपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।जिला मुख्यालय से लगभग 70किमी दूर राजबावर गांव में हुई इस घटना की क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
 

Created On :   7 July 2020 10:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story