युवा मादक पदार्थों से बचें और दूसरों को भी बचाएँ -  नशा मुक्त अभियान को लेकर हुई कार्यशाला

Youth should avoid drugs and save others too - workshop on drug-free campaign
युवा मादक पदार्थों से बचें और दूसरों को भी बचाएँ -  नशा मुक्त अभियान को लेकर हुई कार्यशाला
युवा मादक पदार्थों से बचें और दूसरों को भी बचाएँ -  नशा मुक्त अभियान को लेकर हुई कार्यशाला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मादक पदार्थों के सेवन पश्?चात गंभीर अपराधों की संख्या बढ़ रही है, इसलिये नशे से लोगों को बचाने हरसंभव प्रयास किये जाएँ। युवा पीढ़ी मादक पदार्थों के सेवन से बचे और दूसरों को भी बचायें। यह बात अतिथियों ने कही। अवसर था नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग एवं समितियों द्वारा नशा मुक्ति पर शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज ग्वारीघाट में आयोजित कार्यशाला का।  कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि एएसपी अगम जैन एवं विशिष्ट अतिथि आशीष दीक्षित संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग  ने किया। उन्होंने कहा कि  नशा एक सामाजिक बुराई है हर आयु वर्ग में व्यसन का प्रचलन बढ़ रहा है जो कि एक चिंता का विषय है, हम सबको मिलकर इस नशा रूपी बुराई को खत्म करना है। इस दौरान डॉ. ओपी रायचंदानी मानसिक रोग विशेषज्ञ मेडिकल कॉलेज, हेमंत सोलंकी, डॉ. एलएल अहिरवार, तेज सिंह ठाकुर, राजेंन्द्र गुप्ता , डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. आरके गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखे।

Created On :   23 Oct 2020 9:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story