युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा पटाखा, पुलिस स्टेशन में शिकायत

Youth tied firecracker in dogs tail, complaint in police station
युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा पटाखा, पुलिस स्टेशन में शिकायत
वीडियो वायरल युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा पटाखा, पुलिस स्टेशन में शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर जलाने की कोशिश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशुमित्र ने संबंधित थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर कार्रवाई होनी बाकी है। पशु की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़ना पशुक्रूरता है, लेकिन इस क्रूरता को दो युवकों ने दरकिनार किया और एक श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर उसे फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संज्ञान लेकर पीपल फॉर एनिमल यूनिट-2 संस्था, आरएडी बहुउद्देशीय संस्था व पशुमित्र स्वप्निल बोधाने ने कोराडी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करने की अपील की है। पशुक्रूरता होने पर पुलिस भी हरकत में आई है। दोनों युवकों पर कार्रवाई भी हो सकती है। 

Created On :   7 Nov 2021 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story