- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा...
युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा पटाखा, पुलिस स्टेशन में शिकायत
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2021 12:45 PM IST
वीडियो वायरल युवकों ने श्वान की पूंछ में बांधा पटाखा, पुलिस स्टेशन में शिकायत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर जलाने की कोशिश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशुमित्र ने संबंधित थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। जिस पर कार्रवाई होनी बाकी है। पशु की पूंछ में पटाखा बांधकर फोड़ना पशुक्रूरता है, लेकिन इस क्रूरता को दो युवकों ने दरकिनार किया और एक श्वान की पूंछ में पटाखा बांधकर उसे फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संज्ञान लेकर पीपल फॉर एनिमल यूनिट-2 संस्था, आरएडी बहुउद्देशीय संस्था व पशुमित्र स्वप्निल बोधाने ने कोराडी थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करने की अपील की है। पशुक्रूरता होने पर पुलिस भी हरकत में आई है। दोनों युवकों पर कार्रवाई भी हो सकती है।
Created On :   7 Nov 2021 6:14 PM IST
Next Story