- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिकनिक मनाने गया युवक निदान फॉल...
पिकनिक मनाने गया युवक निदान फॉल में डूबा -दूसरे दिन मिला शव
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगी थाना क्षेत्र स्थित निदान फॉल में अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया संजीवनी नगर क्षेत्र का 19 वर्षीय युवक अर्पित गुप्ता फॉल में डूब गया। उसे पानी में डूबता देख साथियों ने मदद की गुहार लगाई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गयी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उधर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर युवक की पतासाजी कराई जा रही है। शाम तक काफी मशक्कत के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं किया जा सका था । दूसरे दिन सुबह से फिर अभियान प्रारंभ किया गया तब कहीं जाकर दोपहर को उसका शव मिला ।
सूत्रों के अनुसार निदान फॉल में हुए हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस को संदीप राय ने बताया कि वह अपने साथी अर्पित गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 19 वर्ष व तीन अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए निदान फॉल पहुँचे थे। वहाँ पर दोपहर सवा दो बजे के करीब अर्पित नहाने के लिए छोटे निदान फॉल जहाँ से पानी की धार नीचे गिरती है वहाँ जा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसला और पानी में डूबकर बह गया। उसे बहता देख साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते अर्पित तेज बहाव में बह गया। साथियों व फॉल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अर्पित की तलाश करने रेस्क्यू शुरू किया और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गयी लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका था ।
सूचना
पाकर पहुँचे परिजन
हादसे की खबर से सदमे में डूबे परिजन घटनास्थल पर पहुँचे। वहाँ पर हमारे संवाददाता को अर्पित के चाचा विनोद गुप्ता ने बताया कि अर्पित का एक भाई और बहन और हैं। वह पढऩे में काफी होशियार है और किसी निजी कंपनी में जॉब करता था। लॉकडाउन के दौरान छुट्टी होने के कारण वह साथियों के साथ घूमने के लिए निदान फॉल गया था।
Created On :   17 Aug 2020 1:44 PM IST