- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- युवकों को न्यूजीलैंड की कंपनी और...
युवकों को न्यूजीलैंड की कंपनी और रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया झांसा
डिजिटल डेस्क, नागपुर | नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ बेरोजगार युवकों से 43 लाख 46 हजार 350 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बेलतरोड़ी और सोनेगांव थाने में 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। बेलतरोड़ी में एक युवक को न्यूजीलैंड की कंपनी और दूसरे मामले में एक युवक सहित अन्य को रेलवे में नौकरी दिलाने का आरोपियों ने झांसा दिया गया। आरोपियों ने रुपए लेने के बाद युवकों को फर्जी पेमेंट रिसीप्ट, अपाइंटमेंट लेटर व अन्य दस्तावेज भेजे।
प्रकरण 1 : विदेश में नौकरी दिलाने का प्रलोभन
पुलिस सूत्रों के अनुसार फ्लैट नं.-102, रसीला इनक्लेव, पृथ्वीराज नगर, बेलतरोड़ रोड निवासी गौतम राॅय (27) ने बेलतरोड़ी थाने में ठगी की शिकायत की। गौतम ने नौकरी पाने के लिए जाॅब वेब पोर्टल पर बायोडाटा अपलोड किया था। 20 सितंबर से 28 अक्टूबर 2021 के बीच उसके मोबाइल पर रामसे बने नामक व्यक्ति ने फोन किया। कहा- तुम्हारा बायोडाटा शार्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। तुम्हें सोफिटेल कंस्ट्रक्शन कंपनी,जो न्यूजीलैंड की है, उसमें नौकरी दिलाई जाएगी। इसके लिए वीजा निकालना होगा। रामसे ने गौतम को आरोपी वजीहा जानकी ब्राइड का मोबाइल नंबर दिया। गौतम ने वजीहा से बातचीत की। वजीहा ने गौतम को एलिजाबेथ हलाम के बैंक खाते का नंबर दिया। पश्चात आरोपियों ने उक्त अवधि के दौरान गौतम को नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग समय पर उसे फर्जी जाॅब लेटर, वीजा निकालने के लिए आॅनलाइन एप्लिकेशन फार्म, पेमेन्ट रिसीप्ट, अपाइंटमेंट लेटर सहित अन्य कुछ दस्तावेज भेजे। साथ ही अलग-अलग प्रोसेस फीस के बहाने गौतम से करीब 3 लाख 46 हजार 350 रुपए एनईएफटी बैंक के माध्यम से हासिल कर लिए। गौतम को ठगी का एहसास होने पर उसने तीनों आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो टालमटोल करने लगे। पश्चात गौतम ने बेलतरोड़ी थाने में ठगी की शिकायत की। सहायक पुलिस निरीक्षक नेताम ने उक्त आरोपियों पर धारा 419,420,34 व सहधारा 66(क)(ड) सूचना तकनीकी कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
प्रकरण 2 : पैसे लेने के बाद दिए फर्जी दस्तावेज
सोनेगांव स्थित पन्नासे ले आऊट, अखिलेश संकुल, गणेश लाॅन निवासी पृथ्वीराज पांडे (37) ने तीन आरोपियों के खिलाफ सोनेगांव थाने में ठगी की शिकायत की है। पृथ्वीराज और अन्य पांच लोगों को 20 अक्टूबर 2018 से 5 नवंबर 2021 के बीच आरोपी कंवलजीत गहरवाल, अजीतकुमार उर्फ हितेश हेड़ाऊ ने रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया और इन लोगों से करीब 40 लाख रुपए लिए। आरोपियों में से एक नीलेश ठाकरे को पहचानता था। नीलेश ने उसे और उसके जैसे 5 अन्य लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच दिया। आरोपियों ने रुपए लेने के बाद उन्हें रेलवे विभाग के फर्जी दस्तावेज दिए। यह दस्तावेज इसलिए दिए, ताकि पृथ्वीराज और उसके साथ आरोपियों को पैसे देने वाले अन्य लोगों को करतूतों पर शक न हो। अंत में आरोपियों की करतूत उजागर हो गई, जब पीड़ित दस्तावेज लेकर रेलवे कार्यालय में गए। पृथ्वीराज पांडे व अन्य पीड़ितों ने सोनेगांव थाने में शिकायत की। तीनों आरोपियों पर सोनेगांव थाने के उप-निरीक्षक ए.डी. मांगलकर ने धारा 420, 406, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है एनईएफटी
नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम है, जो देशभर में अन्य बैंक खातों में धन अंतरण की सुविधा प्रदान करता है। यह विशेष रूप से खुदरा प्रेषण के धन अंतरण करने के लिए एक सरल, संरक्षित, सुरक्षित, तेज और लागत प्रभावी तरीका है। ग्राहक एनईएफटी के माध्यम से पैसे अंतरित कर सकते हैं। इच्छुक ग्राहक एनईएफटी का उपयोग करके किसी भी राशि को भेज सकते हैं। यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध है।
Created On :   7 Nov 2021 6:06 PM IST