एक बूथ पांच यूथ को लेकर युकां प्रदेश महासचिव ने ली बैठक

Yuk state general secretary took a meeting regarding one booth five youth
एक बूथ पांच यूथ को लेकर युकां प्रदेश महासचिव ने ली बैठक
पन्ना एक बूथ पांच यूथ को लेकर युकां प्रदेश महासचिव ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। प्रत्येक बूथ तक हमें जाना है तथा वहां पर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने वाले युवकों को एक बूथ पांच यूथ की टीम में जोडना है यदि हम इसको करने में सफल हो गए तो युवक कांग्रेस मजबूत होगी। यह बात मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव व पन्ना जिले केक प्रभारी अभय तिवारी ने अजयगढ में स्थानीय लाज में पन्ना विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पटैरिया के संयोजन में आयोजित बेठक में कही। इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजयगढ राकेश गर्ग, रामऔतार तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमें प्राथमिकता से लेकर पूरा करना है। जिला प्रभारी के समक्ष जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी व युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटैरिया ने विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि यह कार्य निरंतर चल रहा है तथा वास्तविक रूप से जो सक्रिय युवक कांग्रेस कार्यकर्ता हैं उन्हें बूथ स्तर पर उन्हेेंं जोडा जा रहा है। बैठक में पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दीपक तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष शिवरतन यादव, रवि यादव, राजा बुंदेला, प्रबल नारायण चतुर्वेदी, आकाश जाटव, शाजिद खान, विकास तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Created On :   24 Feb 2022 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story