युवा मोर्चा के तेवर और आक्रामक, प्रवेश द्वार पर ही चिपकाया पोस्टर

Yuva Morchas attitude and aggressive, poster pasted at the entrance itself
युवा मोर्चा के तेवर और आक्रामक, प्रवेश द्वार पर ही चिपकाया पोस्टर
विद्यापीठ विधेयक मामला युवा मोर्चा के तेवर और आक्रामक, प्रवेश द्वार पर ही चिपकाया पोस्टर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा पारित विद्यापीठ विधेयक के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा आक्रामक है। विधेयक पर विरोध जताते हुए युवा मोर्चा ने पहले लाखों की संख्या में मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे। फिर मुख्यमंत्री और उच्च तंत्र शिक्षण मंत्री को बड़े पैमाने पर मिस्ड कॉल्स दिए और संपूर्ण महाराष्ट्र से फोन कर विद्यापीठ विधेयक त्वरित वापस लेने की विनती की। रविवार रात में प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील के मार्गदर्शन में स्थानीय पालकमंत्री और विधायक-सांसदों के निवास के सामने रंगोली निकालकर विधेयक वापस लेने की मांग की गई।

दो टूक... विद्यापीठ में राजनीति न लाएं : पालकमंत्री नितीन राऊत के रविभवन निवास के सामने रविवार देर रात युवतियों सहित प्रदेश महामंत्री शिवानी दाणी वखरे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। निवास के प्रवेश द्वार पर काला विधेयक वापस लेने की मांग का पोस्टर चिपकाया गया। निवास के प्रांगण में रंगोली निकालकर विधेयक का विरोध किया गया। युवा मोर्चा ने कहा कि विद्यापीठ में राजनीति न लाएं। ऐसे मंसूबे हम सफल नहीं होने देंगे। युवा मोर्चा ने चेतावनी दी कि विधेयक त्वरित वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा।

भगवा रंग पोतकर भाजपा ने अपमान किया: भाजयुमो ने आंदोलन के दौरान पालकमंत्री नितीन राऊत के बैनर पर भगवा रंग लगाया। इस पर राऊत ने कहा कि मेरा रंग नीला है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग पोतकर अपमान किया है। जवाब जनता देगी। 

Created On :   18 Jan 2022 4:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story