जिला परिषद, पंचायत चुनाव : ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह , 64 प्रतिशत मतदान

Zilla Parishad, Panchayat elections Enthusiasm in rural voters, 64 percent turnout
   जिला परिषद, पंचायत चुनाव : ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह , 64 प्रतिशत मतदान
   जिला परिषद, पंचायत चुनाव : ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह , 64 प्रतिशत मतदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह से 7.30 बजे मतदान की शुरुआत हुई। सुबह से समय ठंड के चलते मतदाताओं का धीमा प्रतिसाद रहा। दोपहर से मतदान की रफ्तार ने गति पकड़ी। खेती के काम निपटाकर लौटे मतदाताओं की शाम के समय मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी रही। अंतिम समय तक 64 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी मिली है।

कहीं सीधा, कहीं त्रिकोणीय मुकाबला
इस चुनाव में कांग्रेस, राकांपा का गठबंधन है। भाजपा और शिवसेना ने अपने दम पर चुनाव लड़ा। कुछ सीटों पर कांग्रेस, राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे पर तालमेल नहीं हो पाने से दोनों दलों के उम्मीदवार एक, दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे रहे। अधिकांश सीटों पर कांग्रेस, राकांपा गठबंधन और भाजपा उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला हुआ। शिवसेना के प्रभाव वाले क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। 

12 केंद्रों पर बदले बैलेट व कंट्रोल यूनिट
मतदान के दौरान 12 से अधिक मतदान केंद्रों पर बैलेट व कंट्रोल यूनिट खराबी आने से बदलने पड़े। नरखेड़ तहसील में एक कंट्रोल यूनिट, सावनेर तहसील में 3 बैलेट यूनिट तथा एक कंट्रोल यूनिट, कलमेश्वर तहसील में एक बैलेट यूनिट, रामटेक मिसील में 2-2 बैलेट आैर कंट्रोल यूनिट, कामठी और भिवापुर तहसील में 1-1 बैलेट और कंट्रोल यूनिट बदलने जाने की निर्वाचन आयोग से जानकारी मिली है। बैलेट व कंट्रोल यूनिट में खराबी आए मतदान केंद्रों पर कुछ समय के िलए मतदान प्रक्रिया लड़खड़ा गई।

मतदाता सूची में  गड़बड़ी की शिकायतें
इस बार भी मतदाता सूची में गड़बड़ी से मतदाता परेशान होते रहे। रामटेक तहसील में मनसर-शीतलवाड़ी सर्कल में कुछ मतदान केंद्रों पर सूची में नाम नहीं रहने की शिकायतें मिली हैं। नगरधन सर्कल में मतदाता सूची में गड़बड़ी रही। येनवा सर्कल के गंगालडोह में मतदाता सूची का एक गुम हो जाने से मसखापरा गंगालडोह के 30-40 मतदाताओं को मतदान के िलए काफी इंतजार करना पड़ा। रनाला, येरखेड़ा और भीलगांव में तकनीकी समस्या के चलते तनाव उत्पन्न हो गया था। प्रशासन ने सतर्कता बरतकर तनाव को शांत किया। 

येरखेड़ा मतदान केंद्र पर कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी
मंगलवार को कामठी तहसील की 4 जिला परिषद और 8 पंचायत समिति सर्कल के चुनाव के लिए 129 मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव में से येरखेड़ा मतदान केंद्र के ग्राम पंचायत मतदान केंद्र 33/13 पर कार्यरत चुनाव कर्मचारी पथक अपनी ड्यूटी कर तहसील कार्यालय में लौटे तो कर्मचारी रमेश पांडे (55) आजनी, कामठी निवासी का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया। सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी अरविंद हिंगे, बीडीओ सचिन सूर्यवंशी, संदीप शिंदे तुरंत उन्हें उपचार के लिए नजदीक के शासकीय उपजिला अस्पताल ले गए। 
घटना शाम करीब 7 बजे की है। उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। 

Created On :   8 Jan 2020 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story