एनएमडीसी ने सीएसआर मद से ग्रामों में लगवाई सोलर लाईट

एनएमडीसी ने सीएसआर मद से ग्रामों में लगवाई सोलर लाईट
  • गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट पोल की व्यवस्था
  • एनएमडीसी ने सीएसआर मद से ग्रामों में लगवाई सोलर लाईट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत माह मार्च और अप्रैल 2023 के दौरान परियोजना के समीपवर्ती गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट पोल की व्यवस्था की गई है। रात के अंधेरे में ग्रामीणजनों के यातायात हेतु ग्राम हिनौता, बडौर, कैमासन, बालकदेव, उमरावन और मडैयन के मुख्य मार्गों पर 30 नग सोलर स्ट्रीट लाइट पोल की व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत सोलर पैनल के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न कर बैटरी चार्ज होती है और रात के समय इस संचित विद्युत ऊर्जा का उपयोग गाँव की मुख्य सडकों को रोशन करने में होता है। इस व्यवस्था से ग्रामीणजनों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

Created On :   5 May 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story