- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- १०८ एम्बूलेंस स्टॉफ ने बचाई दो...
Panna News: १०८ एम्बूलेंस स्टॉफ ने बचाई दो युवकों की जान, समय पर इलाज मिलने से बचे प्राण

- १०८ एम्बूलेंस स्टॉफ ने बचाई दो युवकों की जान
- समय पर इलाज मिलने से बचे प्राण
Panna News: शासन द्वारा संचालित १०८ एम्बूलेंस वाहन सेवा र्दुघटनाओं में लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एम्बूलेंस कर्मियों की समझदारी के चलते दो युवकों की जान बच सकी। शाहनगर बीएमओ सर्वेश लोधी ने बताया कि दोनों मामले शाहनगर विकासखन्ङ के हैं। जिसमें शाहनगर थाना के ग्राम आमा में भानू दुबे पिता छोटेलाल दुबे उम्र ३४ वर्ष घर पर पंखा सुधार रहा था। अचानक लाईट आ जाने से एक युवक करेंट की चपेट में आ गया। जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा १०८ एम्बूलेंस को दी गईजिस पर एम्बूलेंस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए युवक को बिना देरी किए हुए बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तुरंत इलाज मिलने से युवक की जान बच सकी।
वहीं दूसरा मामला शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना रोङ पर खरमोरा स्कूल के पास मैन रोङ में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाईकिल चालक रामराजा सिंह राठौर पिता प्राण सिह राठौर 32 वर्ष निवासी रगौली को टक्कर मार दी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लग जाने से तेज रक्त की धार बह निकली हादसे की जानकारी राहगीरों ने १०८ एम्बूलेंस को दी। एम्बूलेंस स्टॉफ ने तत्काल घायल युवक रामराजा को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार पश्चात कटनी रेफर कर दिया गया।
इनका कहना है
१०८ एम्बूलेंस के पायलट व ईएमटी अच्छा कार्य कर रहे हैं। आज दोनों युवकों को तत्काल शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। अगर दस मिनट की देरी हो जाती तो शायद जान बचाना मुश्किल होता।
डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ शाहनगर
Created On :   6 Jun 2025 1:16 PM IST














