पन्ना: मोहनगाढी के पास चलती बाइक से गिरकर 14 वर्षीय नाबालिक हुआ गंभीर घायल

मोहनगाढी के पास चलती बाइक से गिरकर 14 वर्षीय नाबालिक हुआ गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नेशनल हाइवे-39 पन्ना सतना मार्ग में सडक में बने गड्ढों के चलते आये दिन हादसे हो रहे है जिसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है ऐसा ही मामला आज फिर से देखने को मिला जहां चलती बाईक से गिरकर एक 14 वर्षीय नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सुमित कुशवाहा उम्र 14 वर्ष निवासी जगात चौकी जो अपने दोस्त के बाइक से कही जा रहा था तभी मोहनगाढी के पास अचानक सडक के बीचों -बीच बनेे गड्ढों की वजह से वह चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया इसी दौरान वहां से गुजकर रहे देवेंद्रनगर सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन ने मानवता दिखाते हुए घायल का प्राथमिक उपचार किया और फिर अपने निजी वाहन से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। घटना में नाबालिक के सिर और मुहं मे गंभीर चोटें आई है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है।

Created On :   20 Nov 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story