- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पिकअप वाहन में भरकर ले जाये जा रहे...
पन्ना: पिकअप वाहन में भरकर ले जाये जा रहे थे १५ नग भेैंस वंशीय पशु
डिजिटल डेस्क, पन्ना। एक पिकअप वाहन में १५ नग भैंस वंशीय पशुओं को भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को पकडक़र पुलिस द्वारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस संबध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक १६ अक्टूबर २०२३ को भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रवि जादौन को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-७१-एटी-५६३८ में क्रूरता पूर्वक पशुओं का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। चौकी प्रभारी द्वारा इस संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। कार्यवाही को लेकर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन को चेक किया गया जिसमें कुल १५ नग भैंस वंशीय पशु को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था तथा रस्सियों से बांधा गया था चारे एवं पानी की पशुओं के लिए व्यवस्था नहीं पाई गई।
जिस पर पिकअप वाहन के साथ भैंस वंशीय १५ नग पशुओ जिसमें ०४ भैंस,०२ पड़े तथा ०९ नग छोटे भैंस वंशीय को बरामद किया गया तथा अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं का परिवहन कर रहे आरोपी चालक मोसिम खांन पिता कल्लू खांन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चकभुनगापुर थाना हटगांव जिला फतेपुर उसके साथी क्लीनर शईद पिता उमर अली उम्र 31 वर्ष निवासी हनुमानपुर थाना खरियाओ जिला फतेपुर उत्तर प्रदेश के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धारा ११(घ) तथा मोटरव्हीकल एक्ट की धाराओं १८४, ८१/१७७, ६६/१९२(ए), १३०/१७७(३)के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में टीआई पन्ना रोहित मिश्रा, चौकी प्रभारी रवि सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक रामलखन सिंह, जागेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र, आरक्षक जीतेन्द्र मिश्रा, नितिन, नवराज सिंह, विजय सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   17 Oct 2023 2:07 PM IST